जालंधर, ENS: महानगर में लंबा पिंड चौक के पास स्थित शिव डाल फैक्टरी में कर्मी की मौत हो गई। होशियारपुर रोड पर डाल की फैक्टरी में यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार डालमेल फैक्टरी में मौजूद कर्मी की करंट लगने से मौत हुई है। घटना की सूचना फैक्टरी के कर्मियों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए नार्थ के एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि सुबह 8.30 बजे फैक्टरी में मजदूर के ड्यूटी पर आने के कुछ देर बाद ही घटना हो गई और उसकी मौत हो गई। एसीपी और थाना 8 के चौंकी इंचार्ज कमल द्वारा फैक्टरी मालिक के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं फैक्टरी मालिक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस से बात हो गई है। उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी बयान देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्मी छत पर चादर उतारने के लिए गया था, जहां छत पर करंट लगने से व्यक्ति नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है।
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही इलाके के पार्षद मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि आज सुबह 8.30 बजे घटना की सूचना उन्हें मिली है। इस घटना में छत से 22 वर्षीय युवक अमित की मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।