जालंधर: जग्गू चौक पर स्थित India Jewellers की दुकान पर उस समय हंगामा हो गया, जब महिला दुकान पर गहने खरीदने के लिए देखने आई, महिला ने दुकान पर गहनों में से सोने की बाली चुरा ली। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद महिला दुकान से बाहर जाने का बहाना बनाने लगी। लेकिन दुकान पर मौजूद उक्त लोगों द्वारा महिला पर शक होने के कारण उसे रोक लिया। मौके पर दुकानदार द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लेडीज पुलिस ने महिला के कब्जे से तंबाकू, लाइटर सहित अन्य नशीला सामान बरामद किया।
इसके बाद पुलिस महिला को काबू करके थाने ले गई। थाने ले जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए थाना 2 के एएसआई गोपाल ने बताया कि उन्हें इंडिया ज्वेलर्स की दुकान से दुकानदार चंद्रमोहन ने ग्राहक द्वारा गहने चोरी किए जाने की सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। हालांकि पुलिस को सोने की बालियां बरामद नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि दुकानदार के बयानों पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर महिला को थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की जाएंगी और उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी और दुकानदार चंद्रमोहन ने बताया कि महिला दुकान पर सोने की बालियां देखने के लिए आई थी। इस दौरान महिला ने चतुराई दिखाते हुए बाली की एक जोड़ी अपनी मुट्ठी में रख ली। इसके बाद वहां पर उसे देख लिया। इस दौरान जब महिला से बालियां मांगी गई तो तुरंत पैरों में छुपा ली। मौके पर पुलिस को बुलाकर जब महिला की तलाशी ली गई तो तालाशी के दौरान तंबाकू, लाइटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ। दुकानदार का कहना है कि महिला के कब्जे से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ। दुकानदार ने बताया कि उक्त बाली साढे तीन से चार ग्राम की है जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। लेकिन अभी तक सोने की बालियां बरामद नहीं हुई।