जालंधर, ENS: थाना मकसूदा के अंतर्गत आते गांव वरियाणा में दो परिवारों में मकान खाली करने लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान महिला के हाथ में पकड़ा एक साल का बच्चा जमीन पर गिर गया और दूसरे पक्ष के सदस्य बच्चे के ऊपर चढ़ कर बच्ची की मां से मारपीट करते रहे। बच्चे नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिवार ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे अमृतसर मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया, जहां बच्चे की बुधवार दोपहर इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में उस समय तूल पकड़ ली, जब इस मामले को लेकर थाने के पुलिस कर्मी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए है।
महिला ने केवल सिंह पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए है। वहीं निहंग जत्थेबंदिया भी महिला के हक में आ गई है। इस दौरान निहंग जत्थेबंदियों ने महिला को इंसाफ दिलाने के कारण थाने के अधिकारियों से बात करनी शुरू कर दी है। महिला ने आरोप लगाए है कि उसका भाई वीर, हरजिंदर, कमल,पूजा और नीकू फरार चल रहे है। उसके किराये से निकालना चाहते थे। जिसके बाद पंचायत में सरपंच की पत्नी ने 50 हजार रुपए में समझौता करने के लिए कहा गया। लेकिन पुलिस अधिकारी केवल सिंह ने मर्डर के मामले को एक्सीडेंट केस बताकर एफआईआर दर्ज की गई। अब हंगामा होने के बाद पुलिस अधिकारी का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला ने आरोप लगाए है कि अभी तक कोई पुलिस अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर नहीं गया। महिला ने आरोप लगाए है कि सरपंच की पत्नी भी उसके भाई वालों के साथ मिल गए है और मामले में दबाब बनाने का काम कर रहे है।
वहीं केवल सिंह ने कहा कि उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहाकि उन्होंने कोई एक्सीडेंट केस नहीं बनाया। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने बच्चा मोर्चुरी में रखवा दिया और महिला ने कोई बयान दर्ज नहीं करवाए। जबकि पुलिस के सामने महिला ने कहा कि उन्हें केवल सिंह ने सुबह 9 बजे आने के लिए कहा था। उसके बाद केवल सिंह ने कहा कि सुबह 9 बजे महिला नहीं आई। केवल सिंह का कहना है कि वह 2 बार गांव में महिला के घर गए थे, लेकिन घर में ताला लगा हुआ था। केवल सिंह का कहना है कि गांव वासियों से पूछा गया तो लोगों ने कहा कि उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता महिला कहां रहती है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।