जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में महिला ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतिका का पहचान डोली चंद्रा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पति ने बताया ने पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। आज पत्नी ने सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की डिप्रैशन की दवाई चल रही थी। वह किराये के घर में 7 माह से रह रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मृतिका का सास शोभा देवी ने बताया कि आज सुबह वह पूजा कर रही थी। इस दौरान बहू ने बच्चों को स्कूल भेजा।
जिसके बाद छोटी बेटी आई और उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बहू खोल नहीं रही थी। जिसके बाद वह पहली मंजिल से नीचे आई और खिड़की से देखा बहू के गले में फंदा लटका हुआ था। महिला ने बेटे को आवाज दी और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बहू का निधन हो गया। बहू दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी और 3 से 4 महीने से उसकी दवाई चल रही थी।
माता का कहना है कि बहू कुछ समय से चुप्प रहती थी और जब पूछते तो कहती थी वह ठीक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घर में महिला ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। जब वह घर पहुंचे तो देखा परिवार द्वारा पहले से महिला को उतार लिया गया था। महिला का शव सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखा जा रहा है। मृतिका महिला के परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।