जालंधर, ENS: कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10 बजे एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। जीआरपी एएसआइ अशोक कुमार, एएसआइ राजविंदर सिंह, एएसआइ आस मोहम्मद और लेडी सिपाही सुरेखा रानी प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर चेकिंग के दौरान मौजूद थे। इस दौरान ट्रेन नंबर 15656 कामाख्या एक्सप्रेस स्टेशन पर आकर रुकी। ट्रेन के कोच नंबर बी पांच में महिला पुनीता देवी अपने पति राज कुमार और दो छोटे बच्चों के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कप्तानगंज (उत्तर प्रदेश) सफ़र कर रही थी कि महिला की यात्रा के दौरान डिलीवरी हो गई है।
सूचना मिलते ही रेलवे के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। महिला, उसके पति और बच्चों को ट्रेन से उतारकर जच्चा-बच्चा को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर महिला और नवजात को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में दाखिल करवाया गया। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
