जालंधरः रविवार सुबह-सुबह हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। जिससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। इसके चलते तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिला और अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तीनों राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर 6 से 8 जुलाई के बीच पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में तेज तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है।
चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में भी अगले 5 दिन बादल छाए रहेंगे। पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट रही और यह सामान्य के करीब रहा। बठिंडा में सबसे ज्यादा 39 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 12 मिमी या उससे अधिक पानी गिरने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।