जालंधर, ENS: महानगर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों द्वारा अवैध पार्किंग किए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते दिन कंपनी चौक के नज़दीक Cremica Sweets को चेतावनी नोटिस जारी किया था। इसी के साथ मॉडल टाऊन के विनय कुमार, क्नाट सर्कस के पुलकित भंडारी तथा आकाश वासी न्यू गीता कालोनी, माडल टाऊन को चेतावनी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन चेतावनी नोटिस के बावजूद Cremica Sweets चालक द्वारा पार्किंग को लेकर हालात वैसे ही है।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीते दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेतावनी नोटिस जारी होने के कुछ घंटों बाद Cremica Sweets द्वारा पार्किंग को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग की समस्या Cremica Sweets द्वारा अभी भी वैसे ही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि ट्रैफिक पुलिस आज Cremica Sweets के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करती है या इसी तरह Cremica Sweets द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जाती रहेंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।
बता दें कि बीते दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि उक्त लोगों द्वारा पहली बार नियम का उल्लंघन किया गया है। इसलिए चेतावनी दी जाती है कि अगर भविष्य में आदेश का पालन यकीनी बनाया जाएगा। अगर दोबारा आदेश का उल्लंघन पाया गया तो इनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शहर के कुछ दुकानदारों के पास पार्किंग को लेकर जगह भी नहीं है, लेकिन उसके बावजूद वह दुकानों के बाहर ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी करवा देते है और उसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।