जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार बारिश का कहर जारी है। इस समय पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण आज कोर्ट परिसर के बेसमेंट में पानी भर गया है। बेसमेंट में मोटर लगाकर पानी को निकालने का काम किया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए राज कुमार भल्ला ने कहा कि पहली बार कोर्ट परिसर यह हाल हुआ है कि कल और आज सिस्टम आउट ऑफ वर्क हो गया है। बारिश के कारण कोर्ट में बिजली ठप्प है। नए केस को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही और ना कोर्ट में कोई कामकाज हो पा रहा है। वहीं आज कोर्ट परिसर की बेसमेंट में पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि कुदरत का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते सिस्टम भी काम नहीं कर रहे।