आदमपुर: जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के तहत जालंधर जिले के विभिन्न गांवों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस बीच जिला परिषद जंडू सिंघा के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर में बैलेट पेपर गलत होने के कारण कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा। इस घटना से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार धर्मपाल लेसड़ीवाल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियों से न सिर्फ चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होती है बल्कि मतदाताओं को भी अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है। फिलहाल प्रशासन द्वारा समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।