रवनीत बिट्टू के मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर कही ये बात
जालंधर, ENS: पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले किसानों की धान की खरीद का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। वहीं उन्होंने किसानों पर बठिंडा में बीते दिन रियाती कलां मंडी में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने को लेकर पूर्व केंद्रिया मंत्री ने निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानो पर लाठीचार्ज करना काफी निंदनीय है। सांपला ने कहा कि मंडियों में किसान इसलिए बैठे है कि 1 अक्टूबर से धान की होने वाली खरीद अभी तक पूरी नहीं हुई। जिसको लेकर बीते दिन पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि 5 नंवबर को जसविंदर नामक व्यक्ति ने सुसाइड इसलिए कर लिया वह पिछले 15 दिन से फसल की रखवाली के बैठा रहा। जब कोई हल नहीं निकला तो उसने सुसाइड कर लिया। सांपला ने कहा कि बीते दिन मंडियों में धान की खरीद को लेकर बैठे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
सांपला ने आप पार्टी पर किसानों द्वारा लाठीचार्ज करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि यह किसानों के प्रति नफरत की भावना से काम कर रही है। सांपला ने कहा कि आप पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है। सांपला ने कहा कि हकीकत सबके सामने आ गई है। वहीं शंभु बार्डर पर किसानों को बिठाने को लेकर सांपला ने कहा कि चुनावी यह शडयंत्र सरकार ने किसानों के साथ रचा था। उन्होंने कहा कि लेकिन आप पार्टी का नतीजा यह निकला कि वह 3 सीटों पर सिमट गए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसानों की यह हालत मंडियों में हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में सरकार में रही है, उस दौरान किसानों की धान की खरीद का प्रोसेस जुलाई से शुरू हो जाता था और 1 अक्टूबर तक तैयारियां मुक्कमल हो जाती थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 44 हजार करोड़ रुपए पंजाब सरकार को दिए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने किसानों को मंडियों में ना खराब होने के चलते यह रकम पहले ही अदा की गई। सांपला ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अभी तक 22 हजार करोड़ रुपए का खर्च किया गया, जबकि अन्य पैसा पंजाब सरकार के पास पड़ा है। सांपला ने कहा कि हाल में अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान लुधियाना दौरे पर आए थे, लेकिन उस दौरान ही भवानीगढ़ में सरकार से दुखी होकर किसान ने धान की खरीद ना होने के कारण सुसाइड किया था और मौजूदा सीएम भगवंत मान व पूर्व सीएम केजरीवाल हैलिकॉप्टर के जरिए उक्त किसान के घर जाकर उसके परिवार से दुख सांझा कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया किया। वहीं खाद की समस्या को लेकर सांपला ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान किसानों को कभी खाद की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन इस बार किसानों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा है।
सांपला ने कहा कि डीएपी खाद को लेकर सीएम भगवंत मान खुद जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि वहां लिखित रूप में सब कुछ पड़ा है, जिसमें सीएम मान ने कहा कि डीएपी खाद का 70 प्रतिशत सरकार के पास है और अन्य 30 प्रतिशत उन्हें दे दी जाए। सांपला ने कहा कि अगर 70 प्रतिशत सरकार के पास है तो किसानों को समस्या क्यों आ रही है। उन्होंने कहा कि खाद को लेकर उनके एक से दो कंपनियों से बात तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मार्कफेड की अपने गोदामों में खाद लगा लेता है। सांपला ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है और यह आप का ही पाप है। उन्होंने नेशनल हाईवे को लेकर कहा कि नेशनल हाईवे को कब्जा नहीं दिया जा रहा और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सांपला ने कहा कि नशा, स्कार्लशिप, महिलाओं पर अत्याचार, सरेआम गोलियां चलना, लूटपाट की घटनाएं, फिरौती मांगने के मामले यह सब पंजाब में हो रहे है।
विजय सांपला ने रवनीत बिट्टू द्वारा मुख्यमंत्री पद के दावेदार के बयान पर कहा कि इस मामले में उन्हें पता चला है, लेकिन इस मामले की पूरी बात जब तक उनके सामने नहीं आती तो वह कुछ ज्यादा नहीं कहेंगे। विजय सांपला ने कहा कि इस समय रवनीत बिट्टू केंद्रिय राज्य मंत्री है। उन्होंने पराली जलाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार को दोषी बताया। विजय सांपला ने कहा कि पराली को अगर कोई आर्गनाइजेशन या कोई सोसायटी संभालती है तो उसे पराली को संभालने के लिए कुछ औजार की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए 80 प्रतिशत केंद्र सरकार सबसिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पराली को खुद संभालना चाहता है तो उसके लिए भी उक्त किसान को 50 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा सबसिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा सबसिडी के प्रचार को रोकने की कोशिशे की जा रही है। सांपला ने गोदाम भरने के मामले को लेकर कहा कि पिछले साल धान लगा था और आज वह भरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जहां धान लगा था वह सारी मिलिंग होकर जगह को खाली कर दिया गया है। सांपला ने कहा कि आज एक मरला भरी हुई जगह कोई भी उन्हें दिखा दें। सांपला ने कहा कि आज की समस्या यह है कि धान किसानों से खरीदकर लगाना कहां पर है। उन्होंने कहा कि किसी शैलेर में पिछले साल लगा धान आज तक खाली नहीं हुआ है उन्हें कोई भी दिखा दें। वहीं धान की काट को लेकर सांपला ने कहा कि अगर धान की काट हो रही है तो सरकार के पास धान रखने के लिए गोदामों में स्पेस मिल जाएंगी। उन्होंने कहाकि अगर काट की किसानों को दिक्कत आ रही है तो यह आप के पाप की किसानों को समस्या आ रही है। विजय सांपला ने कहा कि हर साल 6 हजार रुपए किश्त केंद्र द्वारा किसानों के खातों में आ रही है।
वहीं खाद का इंतजाम भी केंद्र सरकार कर रही है। वहीं सासंद चरणजीत सिंह चन्नी के भाजपा और आप के एक ही जमात के बयान पर सांपला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां विचारधारा के साथ चलती है। उन्होंने कहाकि पार्टी ने कभी नहीं कहा कि उनकी कांग्रेस या आप पार्टी के साथ दुश्मनी है। सांपला ने कहा कि जब सत्ता में सरकार को उनके मुद्दे याद दिलाने पर बात करें तो यह दुश्मनी नहीं होती। सांपला ने कहा कि भाजपा की किसी पार्टी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।
