सरेआम मार्किट मे लहराए गए तेजधार हथियार, हमलावरों के हौसले बुलंद
जालंधर, ENS: मॉडल टाऊन मे स्थित माता रानी चौक के पास मार्किट में दो गाड़ियों के बीच हुई मामूली टक्कर को लेकर सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला था । यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष दुकान के बाहर खड़ा हुआ था।
इसी दौरान गाड़ी चालक अपने साथियों सहित मौके पर पहुंच गया। हाथों में हथियार देखकर दूसरे पक्ष के युवक जान बचाने के लिए दुकान में घुस गए। जबकि उक्त पक्ष सरेआम हाथों में हथियार लेकर उनके पीछे दुकान में दाखिल हो गया। घटना को देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल पाया गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामूली सी गाड़ी टच होने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद गाड़ी में सवार दो युवकों ने फोन करके अन्य साथियों सहित मौके पर पहुंच गए और सरेआम गुंडागर्दी की गई । हथियारों से लैस युवकों एक दुकान की ओर आता देख दुकानदार ने दुकान को अंदर से लॉक कर लिया।
सूत्रों की मानो तो दुकानदार ने ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए और कोई अप्रिय घटना न हो इससे बचने के लिए ऐसा किया। माता रानी चौक के पास एक जिप्सी एवं थार गाड़ी मे आए युवकों की आपस में विवाद हुआ हुआ था।
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते एसएचओ भूषण कुमार पुलिस पार्टी शाहिद मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे।