जालंधर, ENS: फिल्लौर के नूर महल सड़क पर सवारियों से भरे ऑटो और ट्रैक्टर-ट्राली में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार लुधियाना का परिवार नक़ोदर के धार्मिक स्थल से माथा टेककर वापिस आ रहा था।
इस दौरान अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि 2 महिलाओं की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें लुधियाना अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।