जालंधर, ENS: पंजाब भर में बारिश के कारण सड़क हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अंबेडकर चौक से फुटबॉल चौक पर सड़कों में पड़े गड्ढों में पानी भरने से कई वाहन पलट गए। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़कों पर बने गड्ढों में वाहन पलट गए। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुलिस बारिश ने अंबेडकर चौक से फुटबॉल चौक पर बने गड्ढों के कारण पलट रहे वाहन चालको की मदद करने में जुटी दिखाई दी।
इस घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा अंबेडकर चौक से फुटबॉल चौक पर बनें गड्ढों को भरने का काम शुरू किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गड्ढों में पानी भरा होने के कारण वाहनों के पलटने की सूचनाएं आ रही थी। जिसके बाद मौके पर उनकी टीम ने लोगों की मदद की और उसके बाद नगर निगम टीम को गड्ढों को भरने के लिए अपील की। मौके पर पहुंचे मिट्टी के टिप्पर और क्रेन की मदद से अंबेडकर चौक से फुटबॉल चौक तक बने गड्ढों को भरवाने का काम शुरू किया।