जालंधर, ENS: बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में बीते दिन शाम 6.30 बजे निधन हो गया। घुम्मण के निधन को लेकर परिजनों द्वारा लगातार डॉक्टरों पर इलाज में कोताही के आरोप लगाए जा रहे है। वहीं आज मॉडल टाउन श्मशानघाट ने में दोपहर 3 बजे घुम्मण का अतिंम संस्कार किया जाएगा। वहीं घुम्मण के साथ मौजूद ड्राइवर ने घटना के बारे में अहम जानकारी दी। ड्राइवर गुरदेव ने बताया कि वह घुम्मण को लेकर 7.30 बजे फोर्टिस अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान घुम्मण के साथ उनके पिता, भुआ, दोस्त मौजूद रहे। जहां डॉक्टरों ने पहले कहा कि ऑपरेशन में आधे घंटे का समय लगेगा। जिसके कुछ देर बाद डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि 6 घंटे ऑपरेशन में लगेंगे। जिसके बाद जब उसने डॉक्टरों से बात की गई तो डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि कुछ देर में उन्हें रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
लेकिन जब वह कुछ समय बाद दोबारा डॉक्टरों से ऑपरेशन को लेकर पूछने गया तो डॉक्टरों ने कहाकि मरीज घुम्मण को अटैक आ गया। जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरदेव ने कहाकि गाड़ी में घुम्मण नार्मल थे और हंसी मजाक करते हुए ऑपरेशन थियेटर में गए। गुरदेव ने बताया कि घुम्मण को हार्ट की कोई परेशानी नहीं थी। गुरदेव ने कहा कि वह पिछले एक साल से उनके साथ रह रहा है।