जालंधर (ens): बॉडीबिल्डर और एक्टर Varinder Singh Ghuman की मौत ने पंजाब और देश वासियों को हैरान कर दिया है। इतने मजबूत आदमी की अटैक से मौत की खबर लोगो के गले से निचे नहीं उतर रही है। व्ही इस मामले मे घुम्मन के परिवार और दोस्तों ने Fortis Hospital के डॉक्टरों पर भी गंभीर आरोप लगाए है।
वही Ghuman के फैंस उनके बेटे के साथ के मस्ती भरे आखिरी पल देखकर भावुक हो रहे है। वीडियो मे घुम्मन बेटे को खूब प्यार कर रहे है। घुम्मन की मौत बॉडी बिल्डिंग जगत का वह घाटा है, जो कभी पूरा नहीं ही सकता। घुम्मन का सपना था कि राजनीति मे उतर कर पंजाब की युवा पीढ़ी को नशो के खिलाफ करना। इसलिए उन्होंने साल 2027 मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे उतरने का ऐलान किया था।