जालंधर, ENS: दमोरिया पुल फ्लाईओवर के पास देर रात ट्रक पीछे कर चालक ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं लेकिन कार चालकों ने ट्रक चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थाना प्रभारी पर ही युवकों ने शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उनका मेडिकल मुलाहिजा कराने की मांग की और पुलिस से ही उलझ पड़े। टक्कर के बाद सड़क के बीच खड़े ट्रक के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर माहौल को शांत करवाया। मिली जानकारी के अनुसार घास मंडी की रहने वाली अनु ने परिवार सहित कार में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी कि उसी दौरान दमोरिया पुल फ्लाईओवर के पास ट्रक बैक कर रहे ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान कार सवार युवक ट्रक चालक से उलझ पड़े और बात तू तू मैं मैं से शुरू हुई मारपीट तक पहुंच गई। ट्रक के बीच सड़क पर खड़े होने की सूचना राहगीरों ने थाने की पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर थाना तीन के प्रभारी जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे तो कार चालकों की ओर से आए युवक थाना प्रभारी पर शराब में होने के आरोप लगाने लगे और उसका मुलाजा कराने के लिए कहने लगे लेकिन घटनास्थल पर मौजूद एसीपी संजय सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर माहौल को शांत करवाया। दोनों वाहनों को थाने में ले गए। वहीं थाना प्रभारी जसविंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है। गुस्से में परिवार बोल गया अगर ऐसा कुछ होता तो वह खुद जांच के लिए नहीं जाते। एसीपी संजय सिंह ने से बातचीत के दौरान पूछा गया कि परिवार ने थाना प्रभारी पर शराब में होने की बात कही तो वह कहने लगे कि रोड क्लीयर करने को लेकर बहसबाजी हुई थी ऐसी कोई बात नहीं है।
