जालंधर, ENS: ज़िला परिषद की चुनावी गतिविधियों के चलते वरियाणा ज़ोन में लोग अपने उम्मीदवार के समर्थन में गलियों में पोस्टर लगा रहे थे। लोगों का आरोप है हकि इस मामले को लेकर मकसूदा थाना पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को जबरन थाने ले गई और उन्हें वहां जाकर हिरासत में लिया। गिरफ्तार लोगों का कहना है कि जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उस समय महिला पुलिस कर्मचारी पुलिस टीम के साथ मौजूद नहीं थीं।
इस पर वरियाणा ज़ोन के कांग्रेस उम्मीदवार खुद मकसूदा थाने पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब हम थाने पहुँचे तो पुलिस कर्मचारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हम महिलाओं को छोड़ देते हैं, लेकिन तीन पुरुषों को वेरिफाई करके छोड़ेंगे। इस बात को लेकर लोगों में भारी रोष दिखा और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया।