जालंधर, ENS: पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जहां पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं पार्टियों में काटो क्लेश की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में बठिंडा में कांग्रेस पार्टी के दो गुटों में विवाद होने का मामला सामने आया था। जहां दोनों गुटों में एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं जालंधर में सर्किट हाउस में आयोजित भाजपा की बैठक में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में 2 पूर्व विधायक भिड़ गए।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, जो इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर चाय फेंकने और गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। देखते ही देखते बहस गंभीर टकराव में बदल गई। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि दोनों नेताओं के गनमैनों को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। दूसरी ओर इस घटना को लेकर मामला भाजपा के प्रदेश प्रधान तक पहुंच गया है। ऐसे में अब इस मामले को लेकर सभी की नजरें हाईकमान पर टिकी हुई हैं।