जालंधर, ENS: कुराली में बस ड्राइवर की हत्या का मामला गरमा गया है। दरअसल, जालंधर रोडवेज डिपो के ड्राइवर की मंगलवार को कुराली में रॉड मारकर की हत्या के मामले में बस कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। इस दौरान ड्राइवरों ने बसें रोककर इंसाफ की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर सभी ड्राइवर रोडवेज डिपो में धरने लगाकर पर बैठ गए हैं।
वहीं रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चानण सिंह ने बताया कि सरकार ने मृतक ड्राइवर के लिए किसी तरह के मुआवजे का आश्वासन नहीं दिया है। जिसके लेकर परिजनों सहित सभी कर्मियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कच्चे मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम को भी बंद कर दिया है।
यूनियन के कर्मी ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। ऐसे में अब उसका परिवार कैसे गुजारा करेगा। कर्मचारी यूनियन का कहना है कि हमने जालंधर डिपो की सभी बसों की सर्विस रोक दी है। बसों को डिपो में लगा दिया गया है। जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानती वह धरने से नहीं उठेंगे।