जालंधर, ENS: गाजी गुल्ला में अंडर ब्रिज को लेकर कई बार टूटने की घटना सामने आ चुकी है। जहां बड़े वाहनों पर रोक लगने के बावजूद अर्डर ब्रिज में वह घुस जाते है और अंडर ब्रिज को नुकसान पहुंचा रहे है। इसको लेकर लोग कई बार पुलिस को नाका लगाकर बड़े वाहनों की एंट्री बैन को लेकर गुहार लगा चुके है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से नहीं ले रही। यही कारण हैकि एक बार फिर से अंडर ब्रिज में बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल, बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगाया गार्डर देर रात ट्रक की टक्कर के कारण टूट गया।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुई है। लेकिन घटना से यातायात बाधित हो गया। वहीं एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गार्डन को साइड पर ट्रैफिक को सुचारूढग से चलाया दिया है। लोगों का कहना है कि वह कई बार प्रशासन को बड़े वाहनों की एंट्री बैन को लेकर पुलिस का पक्का नाका लगाने की गुहार कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि अब गनीमत यह रही कि रात के समय कोई ज्यादा आवाजाही नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, सुबह अंडर ब्रिज पर वाहनों की भारी मात्रा में आवाजाही रहती है और इसी रास्ते से लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकलते है। लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि गार्डर टूटा हो, इससे पहले भी कई बार बड़े वाहनों के गुजरने के कारण गार्डर टूट चुका है। लेकिन उसके बावजूद बड़े वाहन यहां से गुजरने की कोशिश करते रहते है। इसी के कारण अब दोबारा अंडर ब्रिज का गार्डर टूट गया है।