जालंधर, ENS: जिले भर में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीआइए स्टाफ की पुलिस टीम ने दो युवकों से 200 ग्राम हैरोइन बरामद किया है। जिनकी पहचान गांव आलोवाला फिरोजपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह और गांव जखारवा के फिरोजपुर के बोहड़ सिंह के रूप में हुई है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बाताया कि सीआइए स्टाफ के जांच अधिकारी एसआइ सुखराज सिंह पुलिस टीम के साथ नाकेबंदी के दौरान गंदा नाला जमशेर के पास मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपित हेरोइन की सप्लाई देने के लिए आ रहे है तो उन्होंने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर आरोपितों को दबोचने की कोशिश की तो वह भागने की कोशिश करने लगे, जिसके एसआइ सुखराज सिंह ने आरोपितों का टीम सहित पीछा कर दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को दबोच कर तलाशी ली तो दोनों के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चला सके कि वह नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहे थे।