जालंधर, ENS: बीएसएफ चौक के पास देर रात करीब 12.30 बजे 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना कार चालकों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पठानकोट निवासी विपिन मल्होत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अर्बन स्टेट फेस-2 में रिश्तेदारों से मिलकर वापस पठानकोट लौट रहे थे।
इस दौरान जब वह बीएसएफ चौक के पास पहुंचे तो साथ में चल रही एक कार ने उनकी एक्सयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान कार में ड्राइवर सहित 2 महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। किस्मत से सभी सुरक्षित बच गए। वहीं दूसरी तरफ बस्ती दानिशमदां निवासी जगदीप सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ हवेली में खाना खाने जा रहा था।
उनके मुताबिक बीएसएफ चौक पर एक्सयूवी चालक ने आगे निकलने के प्रयास में उनकी स्कार्पियो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। एक्सयूवी चालक ने स्कार्पियो सवारों पर नशे में ड्राइविंग करने के आरोप लगाए। सूचना मिलने पर जांच अधिकारी एएसआई विनय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और स्कार्पियो चालक को हिरासत में लेकर थाने लेकर चले गए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।