लुटेरों से झपटी गई बालियां और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद
जालंधर, ENS: जिले भर में सीपी के दिशा-निर्देशोें पर शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत न्यू बारादरी की पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले केसर पेट्रोल पंप के पास आटो में जा रही एक महिला के कान से बालियां झपटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की ये हुई पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रनजीत सिंह निवासी मेजर कॉलोनी घाह मंडी, और सुमित कुमार उर्फ सलमान निवासी संतपुरा कपूरथला के रूप में हुई हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से झपटी गई बालियां और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
ये था पूरा मामला
मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल अजय सिंह ने बताया कि सात दिसंबर को शाम करीब 4 बजे सरबजीत कौर निवासी मस्जिद वाली गली दकोहा अपने घर जा रही थी। वह जोती चौक से आटो में बैठकर दकोहा जा रही थी। जब वह केसर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसके बाएं कान से बालियां झपट लीं। महिला के बयानों के आधार पर थाना बारादरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी अजेय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से सरबजीत कौर की बालियां और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को अदालत पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद लूटपाट की अन्य वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना है।