जालंधर: सीआईए स्टाफ (देहात) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते 200 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने यह नशा दो सगे भाइयों गुरबाज सिंह बाज और उसके छोटे भाई रछपाल सिंह उर्फ कालू, निवासी कलसियां खुर्द तरनतारन के कब्जे से बरामद किया। दोनों से पूछताछ जारी है। सीआईए टीम ने जब दोनों को रूटीन चेकिंग के दौरान रोका और उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 200 ग्राम चिट्टा मिला।
डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी और सीआईए स्टाफ इंचार्ज पुष्पबाली ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना मकसूदां में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान गुरबाज सिंह बाज ने खुलासा किया कि वह पहली बार 21 जुलाई 2023 को 50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। 20 सितंबर को उसे बेल मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उसके सीमा पार से चल रहे ड्रग रैकेट से तार जुड़े। बाज खुद नशा करता है और उसने अपने छोटे भाई रछपाल को लालच दिया कि यह काम करने से वे जल्दी अमीर हो जाएंगे।
रछपाल सिंह ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अरुणाचल प्रदेश की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बड़े भाई बाज के दबाव और लालच में आकर उसने चिट्टे की सप्लाई शुरू की। दोनों बस में सफर करके सप्लाई देने जाते थे। पुलिस दोनों भाइयों के ड्रग नेटवर्क, सप्लाई चेन और सीमा पार कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। सीआईए स्टाफ का मानना है कि यह गिरफ्तारी बड़े ड्रग मॉड्यूल तक पहुंचने में मदद कर सकती है।