जालंधर: थाना सदर की पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव चेतयानी के रहने वाले उमा क्रांत और गांव फोलडीवाल के अनिल मसीह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई सतपाल सिंह डेयरियां रोड पर नाकेबंदी के दौरान मौजूद थे, जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की सप्लाई के देने के लिए निकले उमा क्रांत को 18 हजार एमएल शराब के साथ दबोचा। इसी तरह थाना सदर की दूसरी टीम के जांच अधिकारी बलविंदर कुमार पुलिस टीम सहित नाकेबंदी के दौरान जमशेर के इलाके में मौजूद थे, जहां उन्होंने अनिल कुमार को दबोच कर उसके पास से 22 हजार एमएल शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपित जल्द अमीर बनने की चाह में शराब तस्करी की राह पर चल पड़े थे।

- Advertisement -