जालंधरः अमृतसर हाईवे पर बिना चालक के भाग रहा ट्रक एक ढाबे में जा घुसा। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रोड पर एक टैंकर खड़ा था। जिसका ड्राइवर टैंकर में चाबी लगाकर किसी काम से गया हुआ था। इस दौरान अचानक टैंकर अपने आप स्टार्ट हो गया और रोड पर दौड़ने लगा।
जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और भागकर अपनी जान बचाई। करीब 150 मीटर की दूरी पर जाकर टैंकर ढाबे में जा घुसा। हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन टैंकर के नीचे एक स्कूटी और साइकिल आने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बताया कि टैंकर 2 से 3 बार अपने आप बिना चालक आगे पीछे भाग रहा था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।