जालंधर, ENS: फिल्लौर-लुधियाना हाईवे पर ट्रक पलट गया। दरअसल, जम्मू से हरियाणा के रोहतक जा रहा सेबों से भरा ट्रक जब रामगढ़ ढाबों के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक का टायर फटने के कारण बेकाबू होकर पलट गया। बताया जा रहा कि ट्रक का पिछला टायर फटने से फिल्लौर हाईवे के बीचों-बीच ट्रक पलट गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि घटना के दौरान वाहन में 3 लोग सवार थे। हालांकि जान-माल का बड़ा नुकसान होते-होते बच गया, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गई।
सड़क सुरक्षा फोर्स के थाना इंचार्ज जसविंदर सिंह और थाना इंचार्ज सरबजीत सिंह ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे करवाया। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलवाया गया। ट्रक चालक हरीश ने बताया कि टायर फटने के कारण ट्रक पलट गया और जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया। हालांकि इस घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं।