जालंधर, ENS: फिल्लौर में सेबों से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू से बिहार जा रहा सेबों से भरा ट्रक जे.के.01.ए.जी.7714 किसी अन्य वाहन को बचाते हुए पलट गया। घटना में 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मुस्तफा पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी बारामूला (जम्मू) और उनके साथी मंजूर अहमद सेबों से भरा ट्रक लेकर बिहार लेकर जा रहे थे। इस दौरान फिल्लौर के पास सिक्सलेन पर किसी अन्य वाहन को बचाते हुए ट्रक पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई।
जिसके बाद उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे करके यातायात को सुचारू ढंग से चलाने का काम शुरू किया। मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि सुबह 6.15 बजे घटना की सूचना मिली थी। हादसे में मामूली चोटे दोनों को लगी थी।वहीं ट्रक चालक ने बताया कि छोटी गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनका ट्रक पलट गया। घटना में जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। लेकिन घटना में उनका ट्रक पलट गया।