जालंधर, ENS: थाना सदर के अंतर्गत आते गांव धीना में बुधवार बैंक लोन की किश्तें टूटने से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव धीना बावा ईशर सिंह नगर के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है। थाना सदर की पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश ने 4 महीने पहने बैंक से लोन लेकर फगवाड़ा गेट में मोबाइल की दुकान खोली थी और काम न चलने के कारण दुकान बंद करनी पड़ी।
लोन की किस्तें टूटने के कारण वह परेशान रहता था। उसने परेशानी के चलते घर की दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई मनजीत राम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव धीना में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आस पास के लोगों से बातचीत को पता चला कि युवक पिछले दिनों से परेशान चल रहा था और उसने अपनी परेशानी किसी को नहीं बताई।
परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की दादी नसीब कौर ने पुलिस को बताया कि वह पोते मुकेश और पोती जानवी के साथ घर में थी कि उन्होंने नहीं पता था कि मुकेश काम से परेशान होकर इतना बढ़ा कदम उठा लेगा। उसने पुलिस को बताया कि दुकान पर लिए कर्ज से वह परेशान था और उसने इसी परेशानी के नहीं चलते फंदा लगा लिया। थाना बारादरी की जांच अधिकारी एएसआइ मंजीत राम ने दादी नसीब कौर के बयानों पर बीएनएस की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।