जालंधर, ENS: कोहरे के कहर के चलते एक ओर ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं दूसरी ओर जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण के चलते ट्रेनें लेट हो रही है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज स्टेशन पर मां वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखें। मामले में बातचीत करते हुए यात्रियों ने बताया कि उन्होंने श्री वैष्णों देवी दरबार के लिए ट्रेन के जरिए जाना था, लेकिन 4 से 5 घंटे का समय बीत गया, ट्रेन नहीं स्टेशन पर पहुंची। जिसके चलते यात्री काफी परेशान हो रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रभ ने बताया कि उसने दोस्तों के साथ मां वैष्णों देवी जाना था। इस दौरान उसे 4 घंटे से अधिक का समय हो गया वह ट्रेन का इंतजार कर रही है। प्रभ ने कहा कि पहले एक बजे ट्रेन आने का कहा जा रहा था, लेकिन अब आधा घंटा ट्रेन देरी से आने के लिए कहा जा रहा है। प्रभ ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन में चल रहे निमार्ण के कारण कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए है, वहीं कोहरे के कारण भी ट्रेनें धीमी गति से चल रही है। जिसके चलते यात्रियों को स्टेशन पर कई घंटों तक ट्रेन का इतंजार करना पड़ रहा है।
शिव प्रताप ने कहा कि उसने जालंधर कैंट से कटरा जाना था। जिसके लिए वह 11 बजे से ट्रेन के लिए स्टेशन पर इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 घंटे से अधिक का समय बीत गया है। शिव प्रताप ने कहा कि वह परिवार के साथ स्टेशन पर काफी समय से ट्रेन का इतंजार कर रह है। उन्होंने कहा कि जब वह पूछताछ केंद्र पर जाते है तो उन्हें कहा जा रहा है बस अभी कुछ देर में आ रही है, लेकिन काफी समय बीत गया वह ट्रेन का इतंजार कर रहे है।
पूजा ने कहा कि वह जालंधर की रहने वाली है और स्टेशन पर सुबह 10 बजे से ट्रेन का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर उन्हें 4 घंटे से अधिक का समय हो गया है कि लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई है। पूजा ने कहा कि उसके साथ 15 लोग स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे है।
