जालंधर, ENS: गुरुनानक पूरा रेलवे फाटक में हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां ट्रेन आने के समय कर्मी द्वारा फाटक को बंद किया जा रहा। इस दौरान फाटक बंद होता देख टैंपों चालक ने फाटक से निकलने के लिए गाड़ी की गति तेज कर दी और टैंपो फाटक से टकरा गया। जिसके चलते टैंपों की टक्कर से फाटक टूट गया। इस घटना के बाद अस्थायी प्रबंध करके ट्रेनों को निकाला गया।
बताया जा रहा है कि गुरु नानक पुरा फाटक पर एक टैम्पो चौगिट्टी की तरफ से आ रहा था और लाडोवाली रोड की तरफ जा रहा था। कर्मचारी द्वारा ट्रेन आने के चलते फाटक बंद होता देख तेज रफ्तार टैंपों की फाटक के साथ टक्कर हो गई, जिससे फाटक टूट गया। वहीं घटना को लेकर रेलवे कर्मी द्वारा जीआरपी थाने में सूचना कर दी गई। जिसके बाद जीआरपी थाना में टैंपो चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पूर्ण चंद ने बताया कि टैंपो चालक से फाटक के पहले पोल से निकल गया और दूसरे पोल से टकरा गया। घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं टैंपों चालक को काबू करके आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। दूसरी ओर घटना स्थल पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुंचारू ढंग से निकालने का काम किया गया।