जालंधरः एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार 19 साल के युवक को कुचल डाला। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले दीपक शर्मा के रूप में हुई है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना मेहतपुर की पुलिस ने मृतक के चाचा राजीव कुमार के बयानों पर अज्ञात आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले मृतक दीपक शर्मा के चाचा राजीव कुमार ने बताया कि वह घर पर थे कि इस दौरान उन्हें फोन आया कि उनके पोते का एक्सीडेंट हुआ है। वह तुरंत घटना स्थल गांव बीड उधोवाल के पास पहुंच गए। पता चला कि दीपक की हादसे में मौत हो चुकी है। थाना मेहतपुर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा आरोपी की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी की मदद से उसकी पहचान हुई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दीपक गांव के पास ही एक दुकान पर मजदूरी (वैल्डिंग का काम) करता था। जब ये हादसा हुआ तो मौके पर काफी धुंध थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।