हादसे के दौरान कोई पुलिस कर्मी नहीं था तैनात
जालंधर, ENS: रामामंडी चौक में सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां टिप्पर चालक ने चौक पर पहले कार को टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी बैक करने के दौरान बच्चों से भरी आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल की बस को टक्कर मार दी। इस घटना में कार और बस के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन घटना को लेकर बच्चे में दरशत का माहौल पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कार चालक चरणजीत ने बताया कि करतारपुर के रहने वाले है और कोटली गांव में रिश्तेदार की मौत होने पर वहां से दुख सांझा करके लौट रहे थे।
इस दौरान रामामंडी चौक पर गाड़ी साइड पर खड़ी की हुई थी और सवारी को उतार रहे थे। इस दौरान टिप्पर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। घटना के दौरान गाड़ी में 5 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार का शीश टूट गया। जिसके बाद गाड़ी बैक करने के दौरान उसने बच्चों से भरी स्कूल बस को टक्कर मार दी। वहीं स्कूल बस ड्राइवर मनोज कुमार ने कहा कि टिप्पर चालक ने गाड़ी बैक करने के दौरान उनकी बस को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूल बस का फ्रंट का शीशा टूट गया।
ड्राइवर ने घटना की सूचना स्कूल प्रशासन को दे दी है। स्कूल बस ड्राइवर का कहना है कि घटना को लेकर हुए नुकसान के बारे में मैनेजमेंट आकर बताएगी। हैरानी की बात यह है कि मेन चौक पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे है, लेकिन पुलिस इस चौक पर सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालकों का चालान काटने तक सीमित है, जबकि इस घटना के दौरान मेन चौक पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है। घटना को लेकर चौक पर भारी जाम लग गया है। लोगों का आरोप हैकि पुलिस सिर्फ चालान काट सकती है, जबकि हादसों पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम है। यही कारण है कि आज हुए हादसे के दौरान भी कोई पुलिस कर्मी मेन चौक पर तैनात नहीं था।