जालंधर, ENS: किशनगढ़ में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित अड्डा रायपुर रसूलपुर के पास बने सड़क कट पर यू-टर्न लेते हुए टिप्पर और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद कार नियंत्रण खोकर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। इस घटना में 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगोंने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 11:15 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि अड्डा रायपुर रसूलपुर के पास कार, टिपर और एक अन्य वाहन की टक्कर हो गई है। इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक टिपर नंबर UP17AT-0825 जिसे बिहार का रहने वाला मधुरा दास पुत्र बिल्स प्रसाद चला रहा था। वह पठानकोट से जालंधर की ओर जा रहा था और अड्डा रायपुर रसूलपुर पर सड़क में बने कट से यू-टर्न ले रहा था। वहीं दूसरी ओर एक कार नंबर DL3C-DC-4867 पठानकोट साइड से जालंधर की ओर जा रही थी। इस कार को संगम बिहार दिल्ली का रहने वाला रियान खान पुत्र इस्माइल खान चला रहा था। उसकी टक्कर यू-टर्न ले रहे टिप्पपर से हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बेकाबू होकर दूसरी साइड जालंधर वाले हिस्से से आ रही एक और कार नंबर UP80FB-6685 से टकरा गई। जिसे आगरा का रहने वाला अमित दानी पुत्र एमपी दानी चला रहा था। इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हुए, जिन्हें एसएसएफ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल लोगों में एमपी दानी पुत्र पीपी दानी, मुदिता और सोनिया दानी पत्नी अमित दानी तीनों घायल हुए। इस हादसे की जानकारी एसएस फोर्स ने संबंधित थाना मकसूदा को दी और थाना मकसूदा से ड्यूटी अफसर अंग्रेज सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।