जालंधर, ENS: फगवाड़ा गेट में कार और थ्री व्हीलर का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर मौके पर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद प्रवासी चालक द्वारा गलती मान ली गई और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताया जा रहा है कि कार के हुए नुकसान को लेकर 5 हजार रुपए में राजीनामा हो गया।
बता दें कि इस घटना को लेकर पहले दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद मौके पर भारी जाम लग गया था। हंगामा होता देख मार्किट के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और एक पक्ष ने गलती मानते हुए उसकी भरपाई कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों को घटना स्थल से दुकानदारों द्वारा भेजा गया और जाम को खुलवाया गया।
