जालंधर, ENS: शहर में लगातार बढ़ रही छीन-झपट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्पेशल सेल और थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस टीम ने मिलकर एक सक्रिय स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 8 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। पुलिस टीम ने बताया कि ये सभी सामान चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में इस्तेमाल किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की ये हुई पहचान
पुलिस ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, उनकी पहचान सन्नी कुमार चिट्टा, आकाशदीप आकाश और जतिंदर सिंह पप्पी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 6 में धारा 304 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने दी ये जानकारी
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों और एडीसीपी की टीमों के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने काफी समय तक आरोपियों की निगरानी और जांच की। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कई मामलों के सुलझने की उम्मीद
पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में हुई कई स्नैचिंग वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य घटनाओं में भी इनकी भूमिका का पता लगाया जा सके।