जालंधर (Ens): शहर के भार्गव कैंप में हुई Vijay Jewellers Shop के लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान कुशल, गगन और करण के रूप में हुई है। ये गिरफ्तारी कमिश्नरेट पुलिस ने अजमेर से किया है।लूट की वारदात के बाद से कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीमें आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी हुई थी। जिसकी सफलता पुलिस को चार दिन बाद अजमेर में मिली। पुलिस को इनपुट था कि आरोपी अजमेर की तरफ फरार हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए है। जानकारी के अनुसार जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
गन प्वाइंट पर की थी लूटपाट
भार्गव कैंप में विजय ज्वैलर की दुकान में बीते दिन 3 लुटेरों ने गन प्वाइंट और हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरे दुकान से 2.25 लाख नगद और 850 ग्राम के गहने लूटकर फरार हो गए।