जालंधर, ENS: शहर में बढ़ती झपटमारी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल फोन और वारदातों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस की विशेष मुहिम को मिली सफलता पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर (IPS) के दिशा-निर्देशों पर अपराधियों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत यह सफलता मिली है। एडीसीपी-2 राजिंदर सिंह गोयल और ए.सी.पी. मॉडल टाउन परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में थाना डिवीजन नंबर 6 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर अमरप्रीत सिंह की टीम ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। एएसआई शमशेर सिंह ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को दबोचा।
वारदात का तरीका: महिलाओं को बनाते थे निशाना पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू कुमार, गुरदीप सिंह और कृष्ना के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह दोपहर के समय सक्रिय होता था। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उन महिलाओं को निशाना बनाते थे जो घरों के बाहर खड़ी होती थीं या सड़कों पर पैदल जा रही होती थीं। झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के बाद ये आरोपी गलियों के रास्ते फरार हो जाते थे।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने आरोपियों के पास से 14-15 महंगे मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ बी.एन.एस (BNS) की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि शहर में हुई अन्य वारदातों और इनके अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।