जालंधर, ENS: भार्गव कैंप अड्डे के पास फ्रोला मोटर्स नामक कार वर्कशॉप पर 10 दिन पहले चोरी की वारदात का मामला सामने आया था। अभी पुलिस उस मामले को ट्रेस नहीं कर पाई कि 10 दिन बाद दोबारा वर्कशॉप में आए चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए वर्कशॉप के मालिक जसवीर सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले उनकी वर्कशॉप से करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था।
जिसकी शिकायत भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई थी, लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि 10 दिन बाद अब दोबारा देर रात चोर वर्कशॉप में आए और इस बार वह 4 लाख के करीब सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोर मंहगे औजार, मशानरी और स्पेयरपार्ट का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी घटना को अंजाम देने वाले लोगों में पहले वारदात देने वाले आरोपी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पहली घटना से लग रहा था कि 2 से 3 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस बार चोरी की वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार 4 से 5 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस की ढीली कार्रगुजारी के चलते 10 दिन बाद चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो पाए है।