जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वेस्ट हलके में लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते बस्ती गुजां से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक लेक्चरर के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर में लॉकर तोड़कर 40 हजार रुपए और 5 तोले सोना चुराकर फरार हो गए। पीड़ित लेक्चरर नीलम अरोड़ा ने चोरी की शिकायत थाना बस्ती बावा खेल में दी है। इस बारे में नीलम अरोड़ा उर्फ स्वीटी ने बताया कि बेटी और वे खुद जॉब करती हैं।
उन्होंने बताया कि बेटी सुबह और वे 9 बजे जॉब पर चली गईं। दोपहर 3 बजे बेटी घर आई तो उसने तुरंत फोन किया और कहा कि लॉकर टूटा हुआ है। बेटी ने यह भी बताया कि घर के अंदर रखा सामान भी बिखरा हुआ है। नीलम ने कहा कि वे और बेटी रिंकू अरोड़ा दोनों ही इस घर में पिछले 10 साल से रह रही हैं। दो साल पहले मेरे विपन कुमार अरोड़ा की मौत हो चुकी है। वे खुद निजी अस्पताल में जॉब करती हैं और बेटी नकोदर के डीएवी स्कूल में लेक्चरर हैं।
उनकी गली बंद है और किसी तरह का डर नहीं। फिर भी चोरों ने आराम से चोरी की और फरार हो गए। नीलम ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले कोट की जेब में 7 हजार रुपए रखे थे, चोर वे भी चुरा ले गए। रोते हुए नीलम बोलीं- सोना बेटी की शादी के लिए इकट्ठा कर रखा था। वहीं, बस्ती बावा खेल के मुलाजिमों ने बताया कि जांच की जा रही है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा और पीड़ित का सामान दिलाया जाएगा।