जालंधर, ENS: पंजाब में एक ओर बारिश ने कहर बरसाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला रैणक बाजार में छाबड़ा क्लॉथ हाउस की दुकान से भारी मात्रा में सूट और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार सिमरनजीत सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है और दुकान में चोरी हो गई।
पीड़ित ने बताया कि दुकान से 100 के करीब बढ़िया क्वालिटी के सूट और तिजौरी लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि तिजौरी में 20 हजार की नगदी, चैकबुक सहित अन्य सामान मौजूद था। घटना की सूचना थाना 4 की पुलिस को दे दी है। पीड़ित के अनुसार 3 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि अल सुबह 4.20 बजे सफेद रंग की एक्टिवा में आए चोर भारी मात्रा में सूट ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं 2 अन्य दुकानों के भी चोरों ने ताले तोड़े, लेकिन सेंटर लॉक लगा होने के कारण बचाव हो गया।