जालंधर, ENS: महानगर से दो चोरी के मामले सामने आये हैं। जहां, चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की है। पहले मामले में थाना नंबर 5 के अंतर्गत आने वाले चंडीगढ़ मोहल्ले में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली। वारदात उस समय हुई जब घर का मालिक गौरव अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था।
कैसे हुई वारदात
घटना 10 नवंबर की है, जब गौरव परिवार के साथ घर बंद करके बाहर गया था। शाम को जब वह वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सामान बाहर निकला हुआ था। चोर सोने के गहने और 16 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को दी सूचना
गौरव ने चोरी देखने के बाद तुरंत ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और फिर कंट्रोल रूम पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम
मौके पर थाना नंबर 5 के एएसआई प्रेम पाल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। परिवार के बयान लेने और जांच करने के 15 दिन बाद केस दर्ज किया गया। फिलहाल मामले में शामिल आरोपी अभी तक फरार हैं।
दूसरा मामला: पिंकी कांप्लेक्स में डॉक्टर के क्लीनिक में हुई चोरी
थाना नंबर 6 के क्षेत्र में स्थित पिंकी कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में चोरों ने डॉक्टर के क्लीनिक के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि क्लीनिक की मालिक डॉ. मनजोत कौर, जो गुरु तेग बहादुर नगर की रहने वाली हैं, जब क्लीनिक पहुंचीं तो ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने तुरंत थाना नंबर 6 में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में भी आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं।
क्लीनिक कई सालों से चल रहा है
डॉ. मनजोत कौर पिछले कई वर्षों से पिंकी कॉम्प्लेक्स में अपना क्लीनिक चला रही हैं, जिस वजह से वहां मरीजों की लगातार आवाजाही रहती है। लेकिन चोरी के समय क्लीनिक बंद था।
