जालंधर: थाना नंबर-5 के अधीन आने वाली बस्ती दानिशमंदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दिन पहले एक घर के अंदर चोरी की वारदात सामने आई। परिवार धार्मिक यात्रा पर बनारस काशी दर्शन के लिए गया हुआ था और इसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बना लिया।
पीड़ित गौरव ने बताया कि उन्हें इलाके के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का मेन गेट टूटा हुआ है और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही परिवार बुधवार को जालंधर पहुंचा। घर के अंदर जाकर देखा तो 16 हजार रुपए नकद और करीब 5 हजार रुपए के चांदी के गहने चोरी हो चुके थे। गौरव ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह किसका काम है और किसने चोरी की है, इस बारे में उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है। वहीं थाना-5 पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।