जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं 4 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। ताजा मामला बस्ती 9 में स्थित स्पोर्ट्स मार्किट से सामने या आया है। मामले की जानकारी देते हुए डिंगरा ने बताया कि देर रात यूनिफार्म एजेंसी, सिरी स्पोर्ट्स की दुकान, कमाकी और न्यू शोरुम को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों द्वारा दुकान के शटर नहीं तोड़े गए और वह कॉपर की तारें काटकर ले गए।
इस घटना को मार्किट एसोसिएशन में रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि एक माह पहले भी चोरी हो चुकी है। वहीं स्पोर्ट्स मार्किट के प्रधान ने कहा कि मार्किट में दुकानों को चोर बार-बार निशाना बना रहे है। पुलिस को कई बार शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी चोर को काबू नहीं किया गया। प्रधान ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग करके पैसे कमाने में व्यस्त है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार ने कहा कि चोर पेडिंग से छत पर गए और 4 दुकानों की कॉपर की तारें काटकर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने चोरों को जल्द काबू करने की अपील की है।
मार्किट के दुकानदारों ने पेट्रोलिंग की जाने और नाके लगाने की अपील की है। उनका कहना है कि नाके एक जगह पर फिक्स ना किए जाए, उसे बार-बार बदला जाए। वहीं व्यक्ति का आरोप है कि इसी दुकान से एक साल पहले चोरी हुई थी और उस दौरान चोर को काबू कर लिया गया था, लेकिन पुलिस ने उस दौरान कहा कि वह चोर नहीं है, जिसके बाद चोर को छोड़ दिया गया।
बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि 3 से 4 बार पुलिस को शिकायतें पहले ही कर चुके है, लेकिन कोई हल नहीं हो रहा। जिसको लेकर काफी समय तक दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वह 5 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गए। हालांकि उन्होंने चोर को छोड़े जाने की बातों से इंकार कर दिया।