जालंधरः चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाते सोने के गहनों के साथ हजारों की नकदी चुरा ली। घर के मालिक ने थाना मकसूदां की पुलिस को सूचित किया तथा मौके पर एएसआई केवल सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित शम्मी महे ने बताया कि उनका पुराना घर लिद्दड़ों में है। बंद पड़े घर को देखने हर सप्ताह आते हैं।
शुक्रवार सुबह जब वे गांव लिद्दड़ों के घर में पहुंचे तो देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ है। जब उन्होंने बाकी कमरे चैक किए तो लोहे की पेटी में से भी सामान बाहर बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोर उनके घर में से प्रापर्टी के कागजात, 2 सोने की चेन, 1 सोने का सैद, 4 सोने की अंगूठियां, चांदी के गहनों, सिक्कों के साथ करीब 50 हजार की नकदी तथा 2 गैस सिलैंडर भी चुरा कर ले गए। एएसआई केवल सिंह ने बताया कि पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है तथा आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।