जालंधर, ENS: देहात में घर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां लांबड़ा थाने के अधीन आते इलाके में दिन दहाड़े चोरों ने घर को निशाना बनाया। दोपहर के समय में चोर घर से 10 हजार नगद, सोने की वालियां, 2 फोन सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान घर के मकान मालिक दंपति दोनों फैक्टरी में काम पर गए हुए थे।
मामले की जानकारी देते हुए पप्पू ने कहा कि जेजे कालोनी में स्थित उसके घर से चोर नगदी, फोन, गहने सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी उसे सास ने फोन के जरिए दी। जिसके बाद घर आकर देखा तो उसका काफी नुकसान हो गया। पप्पू ने बताया कि उसने किश्त देने के लिए घर पर 10 हजार रुपए रखे हुए थे जो चोर ले गए।
महिला रेनू ने कहा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ था। दीवार फांदकर चोर आए और घर से गहने, फोन व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।