जालंधर, ENS: महानगर के थाना 2 के अंतर्गत आते हरदेव नगर में चोर बंद घर की दीवार फांद कर घुस गए। जहां चोर घर में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति के साथ एक महिला मौजूद है, जो घर में घुसकर घटना को अंजाम देती है। घटना की शिकायत इलाके के लोगों ने पुलिस को दी दे है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदेव नगर निवासी गोविंद सिंह पिछले कई सालों से घर में रह रहे है और उनकी बेटी बैंगलोर में रहती है। गोविंद सिंह बेटी के पास जाने के लिए सुबह करीब 10 बजे पत्नी के साथ घर को ताला लगाकर चले गए थे। इस दौरान बंद घर का चोरों ने फायदा उठाया और करीब दोपहर 1.40 बजे एक व्यक्ति और महिला घर के पास आए।
घर में ताला लगा देख व्यक्ति महिला के साथ घर की दीवार फांद कर घुस गया और अंदर से सामान चोरी कर ले गया। पड़ोसियों ने घर के दरवाजे खुले देखे तो उन्होंने चोरी के बारे में गोविंद सिंह और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि घर के मालिक के लौटने के बाद चोरी के बारे में पता चल सकेगा कि चोर क्या सामान चोरी कर लेकर गए है। उनकी टीम घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहीं है और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।
