जालंधर, ENS: शहर के मॉडल हाउस के पास स्थित न्यू करतार नगर इलाके में 3 दुकानों के चोरों द्वारा ताले तोड़ने की घटना सामने आई है। जहां वीरवार तड़के करीब 4 बजे चोरों ने 2 दुकानों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया। हालांकि तीसरी दुकान के चोरों ने ताले तोड़े थे, लेकिन दुकान में घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। दरअसल, घटना के दौरान लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, जिसके कारण चोर घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। वारदात का पता दुकानदारों को सुबह दुकानों पर आने के दौरान चला। इस घटना को लेकर दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दे दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले जांच में जुट गई।
सलीम हेयर सैलून के मालिक सलीम ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। वीरवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्हें आसपास रहने वाले लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान के गल्ले में रखे करीब 3500 रुपये नकदी और एक प्रेसिंग मशीन चोरी हो चुकी थी। सलीम ने बताया कि चोरों ने केवल उनकी दुकान ही नहीं, बल्कि सामने स्थित एक स्टेशनरी की दुकान को भी निशाना बनाया।
चोर वहां से भी सामान चोरी करके फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने चोरी की शिकायत कंट्रोल रूम पर दर्ज करवाई। सूचना मिलने पर भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक्टिवा सवार दो युवक वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
