जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। देर रात बरसात में ही चोरों ने मनियारी की दुकान को निशाना बना लिया। जहां चोर मनियारी की दुकान से हार तैयार करने के लिए रखी नगदी सहित तिजौरी से नगदी व चांदी लेकर फरार हो गए। घटना का दुकानदार को आज सुबह दुकान खोलने के समय पता चला। इस दौरान दुकान की एक साइड से शटर के ताले टूटे हुए थे।
जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार मनमोहन सिंह ने बताया कि उनकी लोडवाली रोड़ पर 2 नंबर गली प्रीत नगर में मनियारी की दुकान है। उनकी दो साइड ओपन दुकान है। जहां चोरों ने देर रात एक साइड से दुकान के ताले तोड़े और दुकान से 40 हजार के हारों को नोट और 10 हजार की तिजौरी से नगदी, 6 तोले चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना थाना बारादरी पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार चोर जाते समय साथ की दुकान के कैमरे भी तोड़ गए। जिसके बाद अब पुलिस द्वारा दुकान के डीवीआर की जांच की जा रही है।