जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना शहर में अलग-अलग जगह पर लूटपाट और चोरी की वारदातों से अब लोग परेशान हो गए है। वहीं ताजा मामला अवतार नगर से सामने आया है। जहां चोरों द्वारा रेडिमेड कपड़ो की दुकान से नगदी और फैंसी सूट को निशाना बनाया गया। मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद करके घर चले गए।
आज सुबह रोजाना की तरह सुबह 6 बजे कुत्ते को सैर करवाने के लिए घर से निकला। इस दौरान उसने देखा कि दुकान खुली हुई थी। पीड़ित के अनुसार दुकान का आधा शटर उठा हुआ था और एक ताला टूटा हुआ था। वहीं जब वह दुकान के अंदर आया तो देखा कि दुकान में एल्यूमीनियम का दरवाजा भी टूटा हुआ था।
जिसके बाद दुकान की जांच की तो 3-3 हजार के फैंसी सूट लेकर चोर फरार हो गए। वहीं तिजौरी से 28 हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उनका डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। पीड़ित ने कहाकि 8 हजार रुपए दुकान मालिक को किराया देने के लिए रखा हुआ था, जबकि 20 हजार किसी व्यापारी की पेमेंट देने के लिए रखी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
